आज देश में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों या ऐसा भी कह सकते हैं कि सभी चीनी प्रोडक्ट्स को लेकर भारतियों के मन में आक्रोश भरा हुआ है। ऐसे में क्या यह 13 कम्पनियाँ अब संभालने वाली हैं बागडोर? हम अब उस दौर में आ पहुंचे हैं जहां कोरोना के साथ हमें जीवन बीताने के संकेत मिल रहे हैं, असल में पिछले कुछ महीनों में आर्थिक तौर पर दुनिया को इतना बड़ा नुकसान हुआ है कि हम देख रहे हैं कि सभी तरह से अब भारत की तरह ही अन्य देशों से भी लॉकडाउन को हटाया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि अब जब तक कोई पुख्ता इलाज इस बिमारी यानी कोरोनावायरस कोविड-19 का नहीं मिल जाता है, तब तक हमें इसके साथ सावधानी बरतते हुए, इसी के साथ जीना भी सीखना होगा। देश में अनलॉक-1 को देखकर तो कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं।
पहली कंपनी है Creo
भारतीय मोबाइल फोन कंपनी Creo अब बंद हो चुकी है, अगर हम कंपनी की वेबसाइट यानी creosense.com पर भी जाते हैं तो यह आपको यहाँ नजर आने वाली नहीं है क्योंकि यह बंद की जा चुकी है, और अब इसके मोबाइल फ़ोन बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। यानि कि साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अब इस कंपनी ने इस बाजार से यानी स्मार्टफोन बाजार से अपने हाथों को वापिस खिंच लिया है। दरअसल Creo वही hardware startup कंपनी है, जिसे भारतीय messaging aap Hike messenger ने ख़रीदा था।
दूसरी कंपनी है Yu Phones
Yu phones जो Yu Televenture की मालिक है Micromax के नाम से है, जो micromax की ही एक सिस्टर कंपनी कही जा सकती है, इनके फ़ोन तो आपको amazon पर मिल जाएंगे, लेकिन वो भी अब भीड़ में खोकर रह गए हैं। इनकी वेबसाइट www.yuplaygod.com भी अब नहीं चल रही, और इन्होंने अपने फेसबुक पेज और पर भी जुलाई 2019 से कुछ पोस्ट नहीं किया है।
Yu phones जो Yu Televenture की मालिक है Micromax के नाम से है, जो micromax की ही एक सिस्टर कंपनी कही जा सकती है, इनके फ़ोन तो आपको amazon पर मिल जाएंगे, लेकिन वो भी अब भीड़ में खोकर रह गए हैं। इनकी वेबसाइट www.yuplaygod.com भी अब नहीं चल रही, और इन्होंने अपने फेसबुक पेज और पर भी जुलाई 2019 से कुछ पोस्ट नहीं किया है।
0 comments:
Post a Comment