Latest Updates :

Saturday, May 23, 2020

कोरोना वायरस पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस के कारण वैश्विक आपातकाल घोषित किया और इसका नाम 11 फरवरी, 2020 को "COVID-19" रखा गया है. इस प्रकोप के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है.

1. कोरोना वायरस क्या है?
A. यह वायरस का एक बड़ा परिवार जैसा है.
B. यह निडोवायरस के परिवार से संबंधित है.
C. A और B दोनों सही हैं
D. केवल Aसही है।
Ans. C
व्याख्या: कोरोना वायरस वायरस का एक बड़ा परिवार है और निडोवायरस परिवार या निडोविरलेस ऑर्डर (Nidovirales order) से संबंधित है, जिसमें कोरोनवीराइडे ( Coronaviridae), आर्टेरिविरिडे (Arteriviridae) और रोनिविरिडे (Roniviridae) परिवार शामिल हैं.

2. 11 फरवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बीमारी के लिए एक आधिकारिक नाम की घोषणा की है जो कि 2019 नॉवेल कोरोना वायरस के प्रकोप का कारण बन रही है? इस बिमारी का नया नाम क्या है?
A. COVID-19
B. COVn-19
C. COnV-20
D. COnVID-19
Ans. A
व्याख्या: WHO ने इस बीमारी को जो नाम दिया है वो COVID -19 है.

3. नॉवेल कोरोनो वायरस के पहले मामले की पहचान कहां हुई थी?

A. बीजिंग
B. शंघाई
C. वुहान
D. तिआनजिन
Ans. C
व्याख्या: नॉवेल कोरोना वायरस के पहले मामले की पहचान चीन के वुहान, हूबेई प्रांत में हुई थी.

4. कोरोना वायरस निम्नलिखित में से किस बीमारी से संबंधित है?
A. MERS
B. SARS
C. A और B दोनों
D. न तो A और न ही B
Ans. C
व्याख्या: Middle East Respiratory Syndrome (MERS-CoV) और Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS-CoV) जैसी गंभीर बिमारीयों से लेकर सामान्य सर्दी, इत्यादि कोरोना वायरस से हो सकती है.

5. नॉवेल कोरोना वायरस के कुछ हल्के लक्षण क्या हो सकते हैं?

A. बुखार
B. खाँसी
C. सांस की तकलीफ
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसे हल्के लक्षणों के साथ नॉवेल कोरोनावायरस या 2019-nCoV से संक्रमित लोगों में कुछ और अन्य सामान्य लक्षणों में बहती नाक, सिरदर्द, गले में खराश, इत्यादि शामिल हो सकते हैं.

6. कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा?
A. crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण.
B. leaf-like projection जैसे अनुमानों के कारण.
C. ईंटों की उनकी सतह संरचना के कारण.
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
व्याख्या: crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण कोरोना वायरस को नाम दिया गया. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप के जरिये देखे जाने पर वायरस क्राउन जैसा दिखता है. लैटिन में "कोरोना" का अर्थ है "हेलो" या "क्राउन".

7. कोरोना वायरस से बचने के लिए कौन सी सावधानियां बरतने की जरूरत है?
A. छींक आने पर अपनी नाक और मुंह ढक कर रखें.
B. अपने आहार में अधिक लहसुन शामिल करें.
C. एंटीबायोटिक्स उपचार के लिए अपने डॉक्टर से मिलें.
D. हर घंटे के बाद अपने हाथ धोएं.
Ans. A
व्याख्या: WHO के अनुसार, कोई व्यक्ति टिश्यू या कोहनी के माध्यम से छींकते समय नाक और मुंह को कवर करके सावधानी बरत सकता है. फिर, तुरंत टिश्यू को एक बंद डस्टबिन में फेंक दें.

आशा है, आपको प्रश्न और उत्तर के माध्यम से कोरोना वायरस के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी.

0 comments:

Post a Comment