हालांकि, Lava ने अभी तक अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बैंचमार्किंग साइट Geekbench पर Lava का नया स्मार्टफोन Z66 स्पॉट किया गया है। जहां इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक Lava Z66 को मल्टी कोर टेस्ट में 809 और सिंगल कोर टेस्ट में 153 का स्कोर दिया गया है।
Geekbench के मुताबिक Lava Z66 को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया जाएगा और इसमें 3GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे UNISOC चिपसेट पर पेश किया जाएगा और यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। साथ ही बता दें कि UNISOC चिपसेट के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसके अन्य फीचर्स और लॉन्च डेट का भी खुलासा किया जाएगा। source dainik jagran ...wtsup university.
0 comments:
Post a Comment