Latest Updates :

Friday, June 19, 2020

चीनी स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए भारतीय कंपनी Lava लेकर आ रही है दमदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत में 20 जवान शहीद हो गए और इसके बाद भारतीयों ने चीन का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट चाइना अभियान काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में लोग ने चीनी सामानों के अलावा चीनी ऐप्स और स्मार्टफोन का बहिष्कार रहे हैं। लेकिन ऐसे में एक अच्छी खबर यह है कि इस मौके का फायदा भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां उठा सकती हैं क्योंकि चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने जिस तरह भारत में अपने पैर पसारे हैं, उसकी वजह से भारतीय फोन निर्माता कंपनियों की लोकप्रियता भारत में ही कम हो गई थी। लेकिन एक बार फिर से यह कंपनियां भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है। इसकी शुरुआत Lava करने वाली है। Lava जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जो कि चीनी स्मार्टफोन स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।
हालांकि, Lava ने अभी तक अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन बैंचमार्किंग साइट Geekbench पर Lava का नया स्मार्टफोन Z66 स्पॉट किया गया है। जहां इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक Lava Z66 को मल्टी कोर टेस्ट में 809 और सिंगल कोर टेस्ट में 153 का स्कोर दिया गया है।
Geekbench के मुताबिक Lava Z66 को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश​ किया जाएगा और इसमें 3GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। इसे UNISOC चिपसेट पर पेश किया जाएगा और यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। साथ ही बता ​दें कि UNISOC चिपसेट के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है​ कि जल्द ही इसके अन्य फीचर्स और लॉन्च डेट का भी खुलासा किया जाएगा। source dainik jagran ...wtsup university.

Wednesday, June 17, 2020

क्या ये 12 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

Slide 1 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

आज देश में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों या ऐसा भी कह सकते हैं कि सभी चीनी प्रोडक्ट्स को लेकर भारतियों के मन में आक्रोश भरा हुआ है। ऐसे में क्या यह 13 कम्पनियाँ अब संभालने वाली हैं बागडोर? हम अब उस दौर में आ पहुंचे हैं जहां कोरोना के साथ हमें जीवन बीताने के संकेत मिल रहे हैं, असल में पिछले कुछ महीनों में आर्थिक तौर पर दुनिया को इतना बड़ा नुकसान हुआ है कि हम देख रहे हैं कि सभी तरह से अब भारत की तरह ही अन्य देशों से भी लॉकडाउन को हटाया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि अब जब तक कोई पुख्ता इलाज इस बिमारी यानी कोरोनावायरस कोविड-19 का नहीं मिल जाता है, तब तक हमें इसके साथ सावधानी बरतते हुए, इसी के साथ जीना भी सीखना होगा। देश में अनलॉक-1 को देखकर तो कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। 

Slide 2 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

पहली कंपनी है Creo

 भारतीय मोबाइल फोन कंपनी Creo अब बंद हो चुकी है, अगर हम कंपनी की वेबसाइट यानी creosense.com पर भी जाते हैं तो यह आपको यहाँ नजर आने वाली नहीं है क्योंकि यह बंद की जा चुकी है, और अब इसके मोबाइल फ़ोन बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। यानि कि साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अब इस कंपनी ने इस बाजार से यानी स्मार्टफोन बाजार से अपने हाथों को वापिस खिंच लिया है। दरअसल  Creo वही hardware startup कंपनी है, जिसे भारतीय messaging aap Hike messenger ने ख़रीदा था।

Slide 3 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

दूसरी कंपनी है Yu Phones 

Yu phones जो Yu Televenture की मालिक है Micromax के नाम से है, जो micromax की ही एक सिस्टर कंपनी कही जा सकती है, इनके फ़ोन तो आपको amazon पर मिल जाएंगे, लेकिन वो भी अब भीड़ में खोकर रह गए हैं। इनकी वेबसाइट www.yuplaygod.com भी अब नहीं चल रही, और इन्होंने अपने फेसबुक पेज और पर भी जुलाई 2019 से कुछ पोस्ट नहीं किया है।

Yu phones जो Yu Televenture की मालिक है Micromax के नाम से है, जो micromax की ही एक सिस्टर कंपनी कही जा सकती है, इनके फ़ोन तो आपको amazon पर मिल जाएंगे, लेकिन वो भी अब भीड़ में खोकर रह गए हैं। इनकी वेबसाइट www.yuplaygod.com भी अब नहीं चल रही, और इन्होंने अपने फेसबुक पेज और पर भी जुलाई 2019 से कुछ पोस्ट नहीं किया है।

Slide 4 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

तीसरी कंपनी है Videocon 

Videocon ने भी मोबाइल क्षेत्र में अपने कदम रखे थे, यह एक नामी कंपनी के तौर पर भी भारत में जानी जाती है, इसने भी मोबाइल फ़ोन क्षेत्र में कदम रखा था, अमेज़न पर इसके भी कुछ मोबाइल फोंस को आप देख सकते हैं, इनके स्मार्टफोन आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में मिल जाएंगे। लेकिन इसकी भी मोबाइल फ़ोन के लिए अलग से बनाई गई वेबसाइट videoconmobiles.com अब नहीं चल रही।

Slide 5 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

चौथी कंपनी है Celkon Mobiles 

हालाँकि यह कंपनी अभी भी अपने फोंस को बेच रही है, Celkon Mobiles अभी भी स्मार्टफोंस के क्षेत्र में है, इसके Mobile Phones भी आपको Offline और Online दोनो बाज़ार में मिल जाएंगे।  लेकिन वेबसाइट इनकी भी बंद है, अगर आप celkonmobiles.com पर जाते हैं तो आपको यह बंद मिलने वाली है। 

Slide 6 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

पांचवीं कंपनी है Spice Mobile

Spice Mobile की भी वेबसाइट नहीं चल रही  है, और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन इसके 2 फीचर फ़ोन नज़र आते हैं, इसके अलावा इसके कोई भी अन्य फोन आपको कहीं भी नजर आने वाले नहीं हैं। अगर हम अमेज़न इंडिया पर इसके लिस्ट मोबाइल फोंस की बात करें तो आपको मात्र एक ही मोबाइल फोन यहाँ नजर आता है, उसका भी सिर्फ एक ही डिवाइस बचा है, यानि ये भी धीरे-धीरे ग़ुम हो रही है, या हो चुकी है।

छठी कंपनी है Onida 

Onida एक बड़ी भारतीय electronic appliances बनाने वाली कंपनी है, इन्होंने भी मोबाइल फ़ोन क्षेत्र में कदम रखा था, इनकी वेबसाइट तो चल रही लेकिन उसमें मोबाइल फोंस का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है। हालाँकि अमेज़न पर इसका एक फ़ोन उपलब्ध है, और फ्लिपकार्ट पर कोई नहीं। 

Slide 8 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

सातवीं कंपनी है iball

इसका Apple से कोई लेना देना नहीं है.  इसकी वेबसाइट पर भी सिर्फ Tabs यानि Tablets की ही जानकर दी गई है, तो Tablets की वजह से मैं ये कहूंगा  कि ये स्मार्टफोन की दुनिया से iball पूरी तरह लापता नहीं हुआ है।

आठवीं कंपनी है intex 

intex की वेबसाइट चल रही है, लेकिन फ़ोन्स के नाम पर उसमें वेबसाइट पर सिर्फ फीचर फ़ोन ही नज़र आते हैं। Amazon पर आपको इसके feature phone के अलावा स्मार्टफोन भी नज़र आ जाएंगे। लेकिन ये भी स्मार्टफोन के क्षेत्र में उतनी अधिक सक्रिय नज़र नहीं आती।

Slide 10 - क्या ये 13 भारतीय कम्पनियाँ चीनी कंपनियों को देंगी टक्कर

नौवीं कंपनी है Karbonn Mobile 

Karbonn की वेबसाइट चल रही है, सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नज़र आता है, Twitter, और फेसबुक दोनों पर ये अपने फीचर फ़ोन को प्रमोट करती दिखाई दे रही है। इनके स्मार्टफोंस और फीचर फोंस, Offline और Online दोनों जगह आसानी से उपलब्ध हैं। 

दसवीं कंपनी है Xolo

Xolo की वेबसाइट चल रही है, और इनके फ़ोन भी आपको ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे, अपने Twitter और फेसबुक से 1 साल से नदारद है, लेकिन ये वो कंपनी है जिसने एक समय में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी। 

ग्यारवीं कंपनी है Lava 

लावा की और से मुख्य तौर पर फीचर फोंस का निर्माण करती है, हलांकि इसके अलावा स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के क्षेत्र में भी सक्रिय है, लावा की खासियत ये है कि ये दूसरी कंपनियों के लिए भी स्मार्टफोन बनाती है, और शायद यही वजह है कि ये कंपनी अभी तक सर्वाइव कर रही है।

बाहरवी कंपनी है Micromax

Micromax जिसके ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार हैं, प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर कंपनी ने ज़्यादा पैसा लगाया है, हालाँकि इसके स्मार्टफोंस भी बेस्ट हैं, लेकिन फिर चीनी कंपनियों में भारत में अपनी पकड़ बनानी शुरू की है। बहुत सस्ते में जल्दी जल्दी एक से एक अलग Technology से लेस स्मार्टफोन देकर भारतीय बाजार में अपनी गहरी पैठ बना ली, अब micromax के स्मार्टफोन तो आज भी हैं, लेकिन बाजार में micromax की अब उतनी पकड़ नहीं रही।

Saturday, May 23, 2020

कोरोना वायरस पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस के कारण वैश्विक आपातकाल घोषित किया और इसका नाम 11 फरवरी, 2020 को "COVID-19" रखा गया है. इस प्रकोप के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है.

1. कोरोना वायरस क्या है?
A. यह वायरस का एक बड़ा परिवार जैसा है.
B. यह निडोवायरस के परिवार से संबंधित है.
C. A और B दोनों सही हैं
D. केवल Aसही है।
Ans. C
व्याख्या: कोरोना वायरस वायरस का एक बड़ा परिवार है और निडोवायरस परिवार या निडोविरलेस ऑर्डर (Nidovirales order) से संबंधित है, जिसमें कोरोनवीराइडे ( Coronaviridae), आर्टेरिविरिडे (Arteriviridae) और रोनिविरिडे (Roniviridae) परिवार शामिल हैं.

2. 11 फरवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बीमारी के लिए एक आधिकारिक नाम की घोषणा की है जो कि 2019 नॉवेल कोरोना वायरस के प्रकोप का कारण बन रही है? इस बिमारी का नया नाम क्या है?
A. COVID-19
B. COVn-19
C. COnV-20
D. COnVID-19
Ans. A
व्याख्या: WHO ने इस बीमारी को जो नाम दिया है वो COVID -19 है.

3. नॉवेल कोरोनो वायरस के पहले मामले की पहचान कहां हुई थी?

A. बीजिंग
B. शंघाई
C. वुहान
D. तिआनजिन
Ans. C
व्याख्या: नॉवेल कोरोना वायरस के पहले मामले की पहचान चीन के वुहान, हूबेई प्रांत में हुई थी.

4. कोरोना वायरस निम्नलिखित में से किस बीमारी से संबंधित है?
A. MERS
B. SARS
C. A और B दोनों
D. न तो A और न ही B
Ans. C
व्याख्या: Middle East Respiratory Syndrome (MERS-CoV) और Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS-CoV) जैसी गंभीर बिमारीयों से लेकर सामान्य सर्दी, इत्यादि कोरोना वायरस से हो सकती है.

5. नॉवेल कोरोना वायरस के कुछ हल्के लक्षण क्या हो सकते हैं?

A. बुखार
B. खाँसी
C. सांस की तकलीफ
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसे हल्के लक्षणों के साथ नॉवेल कोरोनावायरस या 2019-nCoV से संक्रमित लोगों में कुछ और अन्य सामान्य लक्षणों में बहती नाक, सिरदर्द, गले में खराश, इत्यादि शामिल हो सकते हैं.

6. कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा?
A. crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण.
B. leaf-like projection जैसे अनुमानों के कारण.
C. ईंटों की उनकी सतह संरचना के कारण.
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
व्याख्या: crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण कोरोना वायरस को नाम दिया गया. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप के जरिये देखे जाने पर वायरस क्राउन जैसा दिखता है. लैटिन में "कोरोना" का अर्थ है "हेलो" या "क्राउन".

7. कोरोना वायरस से बचने के लिए कौन सी सावधानियां बरतने की जरूरत है?
A. छींक आने पर अपनी नाक और मुंह ढक कर रखें.
B. अपने आहार में अधिक लहसुन शामिल करें.
C. एंटीबायोटिक्स उपचार के लिए अपने डॉक्टर से मिलें.
D. हर घंटे के बाद अपने हाथ धोएं.
Ans. A
व्याख्या: WHO के अनुसार, कोई व्यक्ति टिश्यू या कोहनी के माध्यम से छींकते समय नाक और मुंह को कवर करके सावधानी बरत सकता है. फिर, तुरंत टिश्यू को एक बंद डस्टबिन में फेंक दें.

आशा है, आपको प्रश्न और उत्तर के माध्यम से कोरोना वायरस के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी.