Latest Updates :

Wednesday, April 16, 2014

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, Apply करने के लिए पढ़े ये खबर


नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापित पदों में सामाजिक अनुसंधान अधिकारी-सी, कनिष्ठ निर्माता, सामाजिक अनुसंधान सहायक, कार्यक्रम सहायक, तकनीकी सहायक (ध्वनि रिकॉर्डकर्ता), वैज्ञानिक सहाएक-ए (मल्टीमीडिया), मीडिया पुस्तकालय सहायक-ए और पुस्तकालय सहायक-ए के पद शामिल हैं। इन पदों पर निर्धारित शैक्षिक एवं आयु संबंधी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है।

आयुसीमा
आयु सबंधी योग्यता के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 5 मई, 2014 से की जाएगी।

आकर्षक वेतन

वेतनमान के तौर पर इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 15600-39100 रुपए तथा ग्रेड पे 5400 रुपए, 9300-34800 रुपए तथा ग्रेड पे 4800/4600 दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरकर उसका प्रिंट आउट लें तथा निर्धारित स्थान पर रंगीन फोटो लगाकर व समस्त दस्तावेजों को संलग्न कर 'प्रशासन अधिकारी, भर्ती अनुभाग, भवन संख्या 30-डी, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (इसरो), आंबावाड़ी विस्तार पी. ओ. अहमदाबाद-380015' के पते पर साधारण डाक से भेजें।

ऑनलाइन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2014 है और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 मई, 2014 है।
आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसरो की वेबसाइट http://www.sac..gov.in/sacwebi_h/sacHomePage.iface पर लॉग ऑन करें।

0 comments:

Post a Comment